fbpx

Bihar Board 12th Result 2023 : सीवान के छात्र-छात्राओं का रहा शानदार प्रदर्शन, जानिए कौन रहा जिला टॉपर

Bihar Board 12th Result 2023 : सीवान के छात्र-छात्राओं का रहा शानदार प्रदर्शन, जानिए कौन रहा जिला टॉपर

रिपोर्ट : अंकित कुमार सिंह

सीवान: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा इंटरमीडिएट का रिजल्ट मंगलवार की दोपहर 2 बजे जारी कर दिया गया. वहीं रिजल्ट को लेकर स्टूडेंट बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. इंतजार की घड़ी उनकी खत्म हो गयी. रिजल्ट आने के बाद से कही खुशी तो कही गम का माहौल छाया हुआ है. इंटरमीडिएट के रिजल्ट आने पर सीवान जिले के छात्र-छात्राओं ने भी तीनों संकाय में शानदार प्रदर्शन को दोहराया है. वहीं जिला टॉपर में लड़के और लड़कियों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिला.

विज्ञान संकाय में इन छात्रों का रहा जलवा

विज्ञान संकाय में जिला स्तर पर जेएसआर सीनियर सेकेंड्री स्कूल बदरूद्दीन हाता के छात्र आर्यन कुमार ने इंटरमीडिएट में 452 अंक, सर्वोदय उवि चकिय चतुर्वेदी 451 अंक, डीएवी कॉलेज सीवान के छात्र आदित्य गौरव 451 अंक, ऋषभ कुमार सिंह और डीएवी कॉलेज सीवान के छात्र अभिषेक गुप्ता ने 450 अंक प्राप्त कर जिला स्तर पर परचम लहराया है.

कला संकाय में इन छात्र-छात्राओं में भी लहराया परचम

सीवान जिला में जिला स्तर पर कला संकाय में आरबीजीआर कॉलेज महाराजगंज की छात्रा रवितन्या 449 अंक, एसबीएस इंटर कॉलेज सानी बसंतपुर के छात्र सचिन कुमार 443 अंक, हरि राम कॉलेज मैरवा की छात्रा अनामिका प्रियदर्शिनी 442 अंक और जेएसआर सीनियर सेकेंड्री स्कूल बदरूद्दीन हाता की छात्रा मधुप्रिया सिंह ने 442 अंक प्राप्त कर जिला स्तर पर परचम लहराया है.

वाणिज्य संकाय में इन छात्र-छात्राओं ने मारी बाजी

वाणिज्य संकाय में सीवान जिला में जिला स्तर पर गोरख सिंह कॉलेज महाराजगंज की छात्रा माहेनूर खातून 461 अंक, द्रोणाचार्य उवि दोन दरौली की छात्रा सिमी सिंह 457 अंक, डीएवी कॉलेज सीवान के छात्र रीतिक कुमार तिवारी 451अंक, यूएसएस कॉलेज के छात्र सागर चौधरी 451 अंक और डीएवी कॉलेज सीवान के छात्र प्रिंस कुमार ने 451 अंक प्राप्त किया है.

Tags: Bihar News, Siwan news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *