रिपोर्ट:अंकित कुमार सिंह
सीवान: बिहार के सीवान में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक या दो नहीं बल्कि 9375 शिक्षकों के फोल्डर का झोल हो गया है. सीवान के शिक्षा विभाग कार्यालय के मुताबिक निगरानी विभाग को सीवान जिले के 11705 नियोजित शिक्षक का फोल्डर उपलब्ध करा दिया है. वहीं निगरानी विभाग के अधिकारियों का कहना है कि उनके पास मात्र 2330 फोल्डर ही प्राप्त हुआ है. 9375 नियोजित शिक्षकों का फोल्डर नहीं मिल रहा है.
शिक्षा विभाग और निगरानी के टकरार के बीच 9375 शिक्षकों का फोल्डर गायब हो गया है. निगरानी ने जब 9375 शिक्षकों का फोल्डर शिक्षा विभाग से मांगा तब मामला प्रकाश में आया और अब चर्चा का विषय बन गया है.
सात सालों से लटका हुआ है मामला
मालूम हो कि 2006 से 2015 तक नियोजित शिक्षकों के सर्टिफिकेट जांच का मामला सीवान में अधर में लटका है. बीते 7 सालों में निगरानी को अभी तक नियोजित शिक्षकों का फोल्डर विभाग उपलब्ध नहीं करा सका है. 11705 नियोजित शिक्षकों में से अभी तक मात्र 2330 शिक्षकों का फोल्डर हीं निगरानी को मिले हैं. 9375 नियोजित शिक्षकों का फोल्डर लगभग गायब है. दूसरी ओर शिक्षा विभाग के अधिकारियों का कहना है कि 2015 से ही नियोजित शिक्षकों के शैक्षणिक तथा प्रशैक्षणिक प्रमाणपत्रों की जांच को लेकर उनके कागजात फोल्डर में निगरानी के पास जमा है.
11705 नियोजित शिक्षकों का देना है फोल्डर
शिक्षा विभाग कह रहा है कि पूरा फोल्डर निगरानी को सौंप दिया था. इसके बावजूद निगरानी द्वारा 2330 फोल्डर ही मिलने की बात कह पुनः शेष फोल्डर उपलब्ध कराने के लिए पत्राचार किया जा रहा है. गौर करने वाली बात है कि 2006 से 2015 तक कुल 11705 नियोजित शिक्षकों का फोल्डर निगरानी को देना था. इसे जमा करने के लिए कई बार विभागीय निर्देशानुसार अपूर्ण फोल्डरों को पूर्ण कराने के लिए स्थापना कार्यालय परिसर में शिविर लगाया गया, लेकिन अभी भी निगरानी के पास जमा अधूरे फोल्डर को पूर्ण नहीं कराया जा सका है.
सीवान जिले ने 36 नियोजन इकाइयों के पंचायत सचिव पर निगरानी ने प्राथमिकी दर्ज कराया है. आगे अन्य पर होने का आसार है. शिक्षा विभाग के स्थापना कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार निदेशक के निर्देश पर नियोजित शिक्षकों के सर्टिफिकेट विभाग की वेबसाइट पर अपलोड करा दी गई है. निगरानी को भी जितने फोल्डर जांच को दिया जाना था दे दिया गया है. पहले से 11242 नियोजित शिक्षकों का फोल्डर निगरानी को जांच के लिए दिया जा चुका है. कुल 11705 नियोजित शिक्षको का फोल्डर दिया जाना था. दिए गए फोल्डर में अधिकतर को अपूर्ण बताया जा रहा था.
क्या कहते है डीपीओ स्थापना
डीपीओ स्थापना अवधेश कुमार ने कहा कि फोल्डर पूर्व में हीं दे दिया गया है. इसमें 2330 को ही निगरानी अपने पास बता रही है. शेष 9375 फोल्डर की मांग निगरानी कर रही है, जिसे देने के लिए नियोजन इकाइयों के पंचायत सचिव को कहा गया है. सभी शिक्षकों का वेतन जा रहा है, लेकिन वे सभी संदेह के घेरे में हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bihar News in hindi, Siwan news
FIRST PUBLISHED : March 23, 2023, 12:59 IST