कटिहारएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
कटिहार नगर थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है । पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार के निर्देश पर शराब और नशीले पदार्थ के विरुद्ध विशेष समकालीन अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए नगर थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान भाग रहे गाड़ी से 8 किलो गांजा बरामद किया है ।
गांजे की तस्करी में संलिप्त पूर्णिया जलालगढ़ निवासी तीन युवक भी गिरफ्तार
नगर थाना पुलिस ने गांजे की तस्करी में संलिप्त तीन युवको को भी गिरफ्तार किया। कटिहार सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ओम प्रकाश ने प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए बताया की सभी आरोपी पूर्णिया के जलालगढ़ के रहने वाले हैं। तीनों युवक अपने लग्जरी एक्सयूवी गाड़ी से जोगबनी नेपाल से चेक पोस्ट पर चकमा देते हुए कटिहार पहुंचे थे। नगर थाना क्षेत्र के हरदयाल टॉकीज रोड पानी टंकी चौक समीप इन लोगों को पकड़ा गया।

जब्त की गई गाडी
तीनों आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया जेल
सदर एसडीपीओ ने बताया कि तीनों आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है और गांजा तस्करी के पीछे और कौन-कौन सा गिरोह तस्करी में शामिल है पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है ।