fbpx

delhi corona update 429 covid cases recorded in delhi positivity rate rises above 16 percent

Hindustan Hindi News

ऐप पर पढ़ें

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना की खतरनाक रफ्तार देखी जा रही है। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की ओर से साझा किए गए आंकड़ों के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को बीते 24 घंटे में कोरोना के 429 नए केस सामने आए। पिछले आंकड़ों पर नजर डालें तो बीते सात महीने में ये कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा दैनिक मामले हैं। इसके साथ ही राष्ट्रीय राजधानी में पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 16.09 प्रतिशत हो गई है, यानी दिल्ली में कोविड जांच के लिए लिए जा रहे हर 100 नमूनों में 16 सैंपल पॉजिटिव पाए जा रहे हैं। 

समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली में कोरोना से एक मौत की भी खबर है। हालांकि, स्वास्थ्य बुलेटिन में कहा गया है कि इस मौत की प्राथमिक वजह कोविड नहीं था। इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना संक्रमण के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 26,530 हो गई है। सनद रहे दिल्ली में एक दिन पहले यानी शनिवार को कोरोना के 416 नए केस सामने आए थे जबकि 14.37 प्रतिशत की पॉजिटिविटी रेट दर्ज की गई थी। दिल्ली में गुरुवार को 12.48 फीसदी की सकारात्मकता दर (positivity rate in delhi) के साथ कोरोना के 295 मामले दर्ज किए गए थे।

राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को 300 मामले दर्ज किए गए थे जबकि दो लोगों की मौत हुई थी। दिल्ली में बुधवार को 13.89 प्रतिशत की पॉजिटिविटी रेट दर्ज की गई थी। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राष्ट्रीय राजधानी में बढ़ते कोरोना मामलों को लेकर शुक्रवार को एक समीक्षा बैठक ली थी। इस बैठक के बाद उन्होंने कहा था कि दिल्ली सरकार राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना के बढ़ते मामलों पर पैनी नजर बनाए हुए है। उन्होंने दिल्ली वासियों को भरोसा दिया था कि उनकी सरकार कोविड के चलते किसी भी आपात स्थिति का सामना करने के लिए पूरी तरह तैयार है।

राहत की बात यह कि दिल्ली में बीते चार-पांच दिनों के दौरान कोविड संक्रमितों की केवल तीन मौतें हुई हैं। तीनों मरीज दूसरी गंभीर बीमारियों से जूझ रहे थे। ऐसा कहा जा रहा है कि दिल्ली में बीते चार-पांच दिनों के दौरान जिन दो या तीन कोविड संक्रमितों की मौत हुई है उसकी वजह सह-रुग्णता यानी दूसरी गंभीर बीमारियां थीं। गौर करने वाली बात यह भी कि दिल्ली में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा ऐसे वक्त में बढ़ रहा है जब देश के विभिन्न हिस्सों में एच3एन2 इन्फ्लुएंजा के मामलों में वृद्धि देखी जा रही है। 

दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राष्ट्रिय राजधानी के अस्पतालों में 7,989 बेड्स में से 87 पर मरीज एडमिट हैं। दिल्ली में 879 मरीज होम आइसोलेशन में हैं। दिल्ली में संक्रमण के सक्रिय मामलों की संख्या 1,395 है। दिल्ली में कोरोना मामलों की संख्या में हो रही बढ़ोतरी के बीच चिकित्सा विशेषज्ञों का कहना है कि कोरोना वायरस का नया XBB.1.16 वैरिएंट संक्रमण में उछाल ला सकता है। हालांकि, उनका यह भी कहना है कि घबराने की कोई जरूरत नहीं है। लोगों को यथोचित कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना चाहिए और टीकों की बूस्टर डोज जरूर लेनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *