IMD Rainfall Alert, Delhi UP Bihar Weather Update Forecast 1 April 2023: देशभर के ज्यादातर राज्यों में इन दिनों झमाझम बारिश हो रही है। कई जगह आंधी-तूफान ने मुश्किलें बढ़ाई हैं तो ओलावृष्टि से किसान परेशान हो गए हैं। फसलें चौपट हो गई हैं। इस बीच, मौसम विभाग ने बताया है कि विभिन्न राज्यों में अगले तीन दिनों तक झमाझम बारिश होगी और इस दौरान ओलावृष्टि, आंधी-तूफान भी आ सकता है।
मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र और पूर्वी भारत में आज (एक अप्रैल) और नॉर्थईस्ट इंडिया में आज और कल बारिश, आंधी तूफान और ओलावृष्टि की आशंका है। इसेक अलावा, उत्तर पश्चिम भारत में तीन और चार अप्रैल को फिर से नया बारिश का दौर आएगा।
मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में आज भारी बारिश, आंधी-तूफान, बिजली कड़कना, तेज हवाएं और ओले गिरेंगे। इसमें कल से कमी आने की संभावना जताई गई है, जोकि राहतभरी बात है। हालांकि, यह राहत सिर्फ एक दिन के लिए ही रहेगी और फिर तीन व चार अप्रैल को फिर से बारिश का नया दौर शुरू हो जाएगा।
पूर्वी भारत की बात करें तो बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, ओडिशा में आज बारिश, बिजली कड़कने की गतिविधियां होने की संभावना है। इसके बाद इसमें कमी आएगी। पश्चिम बंगाल, सिक्किम में आज भारी बारिश के साथ ओले भी पड़ सकते हैं।
नॉर्थईस्ट इंडिया में पांच दिनों तक होगी बारिश
वहीं, नॉर्थईस्ट इंडिया की बात करें तो एक से पांच अप्रैल तक मध्यम बारिश, आंधी-तूफान आदि के जारी रहने की संभावना है। एक और दो अप्रैल को भारी बारिश होगी। वहीं, असम, अरुणाचल प्रदेश में एक अप्रैल को ओलावृष्टि हो सकती है। दक्षिण भारत की बात करें तो आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, साउथ इंटीरियर कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल में अगले पांच दिनों तक मध्यम बारिश, आंधी तूफान के आने की संभावना है। तमिलनाडु में आज बहुत भारी बारिश होगी।
किस राज्य में कब होगी ओलावृष्टि और आंधी तूफान
1 अप्रैल: उत्तराखंड, पूर्वी असम, अरुणाचल प्रदेश, सब हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम
3 अप्रैल: हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड
4 अप्रैल: उत्तराखंड