fbpx

indian company launches chatgpt alternative here is how to use chatsonic ai chatbot – Tech news hindi

Hindustan Hindi News

ऐप पर पढ़ें

जेनरेटिव AI और ChatGPT लंबे वक्त से चर्चा में है और तेजी से लोकप्रिय हुआ है। इसकी मदद से कॉलेज असाइनमेंट्स करने से लेकर कोडिंग जैसे काम तक किए जा सकते हैं। अच्छी बात यह है कि अब देसी कंपनियां भी ChatGPT को टक्कर दे रही हैं और जेनरेटिव AI पर तेजी से काम कर रही हैं। WriteSonic नाम की भारतीय कंपनी ने ChatGPT के विकल्प के तौर पर ChatSonic नाम का AI चैटबॉट लॉन्च किया है। 

Writesonic की ओर से डिवेलप किए गए चैटबॉट से ढेरों सवालों के जवाब आसानी से मिल सकते हैं और कई ऐसे फीचर्स को प्लेटफॉर्म का हिस्सा बनाया गया है, जो ChatGPT में भी नहीं मिलते। उदाहरण के लिए, ChatSonic को वॉइस कमांड्स देकर भी इससे बातें की जा सकेंगी, जो विकल्प ChatGPT में नहीं है। इसके अलावा ChatSonic से नैचुरल टोन में जवाब मिलते हैं और रोबोटिक आवाज नहीं सुनाई देती। यह लेटेस्ट जानकारी पर आधारित जवाब देता है और इसमें हर बार अपडेटेड रिस्पॉन्स मिलते हैं।

स्मार्टवॉच में ChatGPT का मजा, AI देगा हर सवाल का जवाब, खत्म नहीं होंगी बातें

ChatSonic में मिलते हैं ये दमदार फीचर्स

‘मेड इन इंडिया’ चैटबॉट के जरिए बिना टाइप किए केवल आवाज के जरिए पूछकर जानकारी जुटाई जा सकती है, यानी कि आसान वॉइस कमांड्स का विकल्प मिलता है। यह गूगल सर्च इंजन और लेटेस्ट फैक्ट्स पर आधारित जानकारी के साथ आर्टिकल बनाकर शेयर करता है। इतना ही नहीं, ChatSonic के साथ केवल कमांड्स देकर इमेज भी जेनरेट की जा सकती है। यानी कि यह Dall-E जैसा फीचर भी देता है। 

ChatGPT को गूगल की सीधी टक्कर, पब्लिक के लिए आ गया Bard AI चैटबॉट

आप ऐसे इस्तेमाल कर सकते हैं ChatSonic

अगर आप ChatSonic का इस्तेमाल शुरू करना चाहते हैं तो गूगल पर Writesonic सर्च करना होगा। इसके बाद सबसे ऊपर दिखने वाले लिंक पर क्लिक करते हुए आप आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकेंगे। यहां Sign-Up बटन पर क्लिक करते हुए आपको अकाउंट बनाना होगा और लॉगिन करने के बाद आप AI चैटबॉट का इस्तेमाल शुरू कर पाएंगे। Chatsonic मोबाइल ऐप के तौर पर भी उपलब्ध है, जिसे फोन में डाउनलोड करते हुए भी चैटबॉट इस्तेमाल किया जा सकता है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *