fbpx

IPL 2023 Opening Ceremony Arijit Singh Rashmika Madhana and Tamanna Bhatia perform in the event ahead of GT vs CSK match

Hindustan Hindi News

ऐप पर पढ़ें

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हो रहे ओपनिंग सेरेमनी के साथ आईपीएल के 16वें सीजन यानी आईपीएल 2023 का आगाज हो गया है। गुजरात टाइटन्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होने वाले मुकाबले से पहले गायक अरिजीत सिंह, अभिनेत्री तमन्ना भाटिया और रश्मिका मंदाना परफॉर्म कर रही हैं और लगभग 4 साल के अंतराल के बाद बीसीसीआई आईपीएल की ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन करवाने में कायमाब हुआ है। आखिरी बार 2018 में फैंस ने टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह का लुत्फ उठाया था।

अरिजीत सिंह अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ‘ऐ मेरे वतन’, ‘लेहरा दो’ और ‘वंदे मातरम’ जैसे गीतों के साथ फैंस का मनोरंजन कर रहे हैं। अरिजीत सिंह ने अपने परफॉर्मेंस से फैंस को झूमने के लिए मजबूर कर दिया है। उन्होंने ‘केसरिया’ और ‘चन्ना मेरे आ’ भी गाया। अहमदाबाद का स्टेडियम प्रशंसकों से खचाखच भरा हुआ दिखाई दे रहा है। 

GT vs CSK Live Score, IPL 2023 – गुजरात टाइटंस वर्सेस चेन्नई सुपर किंग्स: दिग्गज धोनी के पास आईपीएल

आईपीएल 2023 की ओपनिंग सेरेमनी अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हो रही है। बता दें यह दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है। आईपीएल इतिहास में पहली बार उद्घाटन समारोह में 100,000 से अधिक प्रशंसक शामिल हो रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *