fbpx

kerala train fire incident accused link with noida nia and police search operation terror link – India Hindi News

Hindustan Hindi News

ऐप पर पढ़ें

केरल में ट्रेन के कोच में आग लगाने वाले शख्स को तलाश करने पुलिस नोएडा पहुंच गई है। कोझिकोड जिले में अलापुजा-कन्नूर एक्सप्रेस में रविवार को एक शख्स ने ज्वलनशील तरल फेंककर आग लगा दी थी। इसके बाद एक बच्चे समेत तीन लोगों की मौत हो गई थी। पुलिस का कहना है कि घटना के पीछे आतंकी कनेक्शन है। वहीं एक संदिग्ध की पहचान की गई है जिसके तार नोएडा और हरियाणा से जुड़े हुए हैं। संदिग्ध की पहचान शाहरुख सैफ के रूप में की गई है जो केरल में ही काम करता था। पुलिस अधिकारी उसी की तलाश में नोएडा पहुंचे हैं। 

बैग से मिला सुराग

पुलिस ने संदिग्ध का  स्केच भी जारी किया है। यह स्केच एलाथूर पुलिस स्टेशन में तैयार किया गया। एक प्रत्यक्षदर्शी रजाक की मदद से स्केच तैयार किया गया। इसी बीच एनआईए और एंटी टेरर स्क्वॉड ने भी जांच शुरू कर दी है। बता दें कि घटनास्थल के पास से ही एक बैग बरामद हुआ था जिसमें संदिग्ध के बारे में सुराग मिल गया। इसी से पता चला कि आरोपी का लिंक नोएडा और हरियाणा से है।

एनआईए की एक टीम रविवार को कोझिकोड पहुंची थी। कोच में आग लगने के बाद बचने के लिए तीन लोगों ने ट्रेन से छलांग लगा दी थी और उनकी मौत हो गई। वहीं कई यात्री घायल भी हो गए। ट्रेन के डी1 कोच में आग लगाई गई थी। आतंकी ऐंगल से इसकी जांच की जा रही है। जांच के दौरान पुलिस के साथ एनआईए की टीम भी मौजूद थी। 

रिपोर्ट्स में पता चला है कि स्केच में जो शख्स सामने आया है वह कन्नूर के जिला अस्पातल में इलाज करा रहा था। अस्पताल से उसकी सारी जानकारी ले ली गई है। यह भी पता चला कि किसी ने ट्रेन की चेन खींची थी जिसके बाद आरोपी भाग गया। इस हमले में घायल तीन लोगों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था  वहीं पांच का इलाज कोझिकोड मेडिकल कॉलेज में चल ररा है। अधिकारियों का कहना है कि आरोपी की एक यात्री से बहस होने के बाद उसने कोच में आग लगाई थी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *