fbpx

Nikhat Zareen clinch a gold medal in Womens World Boxing Championship 2023 beats Nguyen Thi Tam of Vietnam in the final

Hindustan Hindi News

ऐप पर पढ़ें

भारत की निखत जरीन ने महिला विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप 2023 के 50 किलोग्राम लाइट फ्लाईवेट वर्ग के फाइनल में वियतनाम की दो बार की एशियाई चैंपियन गुयेन थी टैम को हराकर गोल्ड मेडल जीत लिया है। निखत जरीन का ये दूसरा विश्व खिताब है। फाइनल में निखत ने दमदार प्रदर्शन करके दिखाया। वह मुकाबला शुरू होते ही अपनी विपक्षी पर हावी रहीं और लगातार मुक्के मारकर पांचों जजों को प्रभावित किया। पहले राउंड में निखत जरीन ने बाजी मारी। हालांकि दूसरे राउंड में वियतनाम की गुयेन थी टैम ने वापसी की और 3-2 से दूसरा राउंड जीता। 

फाइनल राउंड में दोनों ही बॉक्सर हार मानने को तैयार नहीं थे। लेकिन निखत ने अच्छा खेल दिखाकर वियतनाम की मुक्केबाज को छकाया। इस दौरान वह अटैक और डिफेंस दोनों में बेहतर दिखीं। विश्व चैंपियनशिप में निखत का यह दूसरा स्वर्ण है, इससे पहले उन्होंने पिछले साल 52 किग्रा वर्ग में जीता था।

इससे पहले राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता नीतू गंघास (48 किग्रा) और अनुभवी मुक्केबाज स्वीटी बूरा (81 किग्रा) ने शनिवार को महिला विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में अलग-अलग अंदाज में जीत से विश्व चैम्पियन बनीं और इतिहास में अपना नाम दर्ज करा लिया। 

महिला विश्व चैंपियनशिप में भारतीय मुक्केबाजों का जलवा, नीतू, स्वीटी ने जीते स्वर्ण पदक

नीतू ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मंगोलिया की लुतसाईखान अल्तानसेतसेग को 5-0 से हराकर न्यूनतम वजन वर्ग का स्वर्ण पदक अपने नाम किया। स्टेडियम में बीजिंग ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता और नीतू के आदर्श विजेंदर सिंह भी मौजूद थे। स्वीटी ने लाइट हेवीवेट वर्ग में चीन की वांग लिना की चुनौती से पार पाते हुए 4-3 से जीत हासिल की और भारत को दोहरी सफलता दिलायी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *