fbpx

Vande Bharat Express Secunderabad Tirupati Vande Bharat Route Timing Kiraya Telangana Starting Date – India Hindi News

Hindustan Hindi News

ऐप पर पढ़ें

Vande Bharat, Secunderabad to Tirupati Vande Bharat Express: भारतीय रेलवे यात्राओं के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के उद्देश्य से नए-नए रूट्स पर वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन कर रही है। हाल ही में भोपाल से दिल्ली के बीच वंदे भारत शुरू की गई, जिसे पीएम मोदी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। वंदे भारत से न सिर्फ समय की बचत होती है, बल्कि कई शानदार सुविधाएं भी मिलती हैं। अब रूट्स पर भी वंदे भारत ट्रेनें शुरू होने जा रही हैं। तेलंगाना को जल्द दूसरी वंदे भारत ट्रेन मिलेगी। तीन महीने में तेलंगाना के लिए दूसरी वंदे भारत होगी।

8 अप्रैल को, प्रधानमंत्री तेलंगाना में 11,300 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। वे सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पर सिकंदराबाद-तिरुपति वंदे भारत एक्सप्रेस को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इसके अलावा, पीएम मोदी सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की आधारशिला भी रखेंगे और रेलवे से जुड़ी अन्य विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे।

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के अनुसार, आईटी सिटी, हैदराबाद को भगवान वेंकटेश्वर, तिरुपति के निवास स्थान से जोड़ने वाली सिकंदराबाद-तिरुपति वंदे भारत एक्सप्रेस, तीन महीने की छोटी अवधि के भीतर तेलंगाना से शुरू की जाने वाली दूसरी वंदे भारत ट्रेन है। ट्रेन दोनों शहरों के बीच यात्रा के समय को लगभग साढ़े तीन घंटे कम कर देगी और तीर्थयात्रियों के लिए विशेष रूप से फायदेमंद होगी।

क्या रहेगी टाइमिंग और जानिए रूट

न्यूजनाइन की रिपोर्ट के अनुसार, वंदे भारत सिकंदराबाद से सुबह 11.30 बजे चलेगी और फिर तिरुपति रेलवे स्टेशन पर रात नौ बजे पहुंचेगी। प्रस्तावित रूट के अनुसार, वंदे भारत एक्सप्रेस रास्ते में नलगोंडा, गुंटूर, ओंगोल और नेल्लोर रेलवे स्टेशनों सहित कई स्टेशनों पर रुकेगी। उम्मीद जताई जा रही है कि नई वंदे भारत एक्सप्रेस 77.73 किमी प्रति घंटे की औसत गति से 660 किलोमीटर की दूरी तय करने में 8 घंटे 30 मिनट का समय लेगी। आने वाले समय में इसकी स्पीड और बढ़ाई जाएगी। अभी अन्य ट्रेनों को इतनी ही दूरी तय करने में 11 घंटे से ज्यादा का समय लगता है। इस ट्रेन के शुरू होने से यात्रियों को साढ़े तीन घंटे की बचत हो सकेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *