ऐप पर पढ़ें
Vande Bharat, Ajmer New Delhi Via Jaipur Vande Bharat: राजस्थान और दिल्लीवासियों को रेलवे की ओर से सौगात मिल गई है। राजस्थान के अजमेर से नई दिल्ली के बीच चलने वाली पहली वंदे भारत एक्सप्रेस राजस्थान पहुंच गई। चेन्नई से आकर यह ट्रेन मदार स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 7 पर खड़ी गई है, जहां पर 28 मार्च तक रहेगी। ट्रेन की सुरक्षा के लिए आरपीएफ को भी तैनात किया गया है। इस ट्रेन की शुरुआत जल्द होने वाली है और यह अजमेर से लेकर नई दिल्ली वाया जयपुर चलेगी। पहले माना जा रहा था कि यह जयपुर से दिल्ली के बीच चलाई जाएगी, लेकिन अब इसका रूट सामने आ गया है, जिसके तहत अजमेर से चलेगी।
एनडब्ल्यूआर के पीआरओ कैप्टन शशि किरण ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बताया, ”कर्मचारियों के प्रशिक्षण के साथ वंदे भारत ट्रेन के संचालन और रखरखाव की तैयारी पूरी कर ली गई है। अप्रैल से ट्रेन का परिचालन शुरू हो जाएगा। विजय शर्मा, महाप्रबंधक एनडब्ल्यूआर ने बीते दिनों तैयारियों के संबंध में समीक्षा बैठक ली और प्रस्तावित मार्ग पर गति को 110 किमी प्रति घंटे से बढ़ाकर 130-160 किमी प्रति घंटे करने के लिए पटरियों को बेहतर किए जाने के संबंध में निर्देश दिए। यह 440 किमी से अधिक की दूरी के लिए यात्रा के समय को 40-45 मिनट तक कम करने में मदद करेगा।”
उन्होंने आगे कहा कि निर्देशों के अनुसार, उच्च गुणवत्ता वाले ट्रैक बिछाए जा रहे हैं क्योंकि ट्रेन की गति को संभालने के लिए 52 किग्रा ट्रैक को 60 किग्रा ट्रैक से बदला जा रहा है, संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा उपाय के रूप में ट्रैक के दोनों ओर बाड़ लगाई जा रही है। प्रस्तावित रूट पर लोको पायलट को सिग्नल के बारे में सतर्क करने के लिए डबल डिस्टेंट सिग्नलिंग सिस्टम भी लगाया जा रहा है ताकि वे धीरे-धीरे ट्रेन की गति कम कर सकें। माना जा रहा है कि नई दिल्ली और अजमेर के बीच इस वंदे भारत की शुरुआत अप्रैल के पहले हफ्ते में हो सकती है।
जानिए वंदे भारत का क्या होगा रूट और टाइमिंग
प्रस्तावित समय के अनुसार, ट्रेन अजमेर से सुबह 6:10 बजे रवाना होगी और दोपहर 12:15 बजे दिल्ली पहुंचेगी। यह ट्रेन अजमेर से चलने के बाद जयपुर में सुबह 7:55 बजे रुकेगी; जबकि उसी दिन दिल्ली से शाम 6.10 बजे रवाना होगी और रात 10.20 बजे जयपुर पहुंचेगी। इसके बाद ट्रेन रात में 12.15 बजे अजमेर पहुंचेगी। अजमेर से नई दिल्ली के बीच चलने वाली वंदे भारत हफ्ते में सिर्फ बुधवार को छोड़कर रोजाना चलाई जाएगी। इसका रूट अजमेर, जयपुर, अलवर, गुरुग्राम और नई दिल्ली होगा।