fbpx

Varun Dhawan lifts supermodel Gigi Hadid during at NMACC performance gets brutally trolled – Entertainment News India

Hindustan Hindi News

ऐप पर पढ़ें

‘नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर’ (Nita Mukesh Ambani Cultural Centre) में जारी इवेंट्स का दूसरा दिन भी काफी धमाकेदार रहा। सोशल मीडिया पर इस इवेंट के कई फोटोज और वीडियोज वायरल हो रहे हैं, जिन पर फैन्स तेजी से रिएक्ट कर रहे हैं। शाहरुख खान- रणवीर सिंह के डांस से लेकर आलिया भट्ट- रश्मिका मंदाना के परफॉर्मेंस तक, सोशल मीडिया यूजर्स इन वीडियोज पर प्यार लुटा रहे हैं। लेकिन इस बीच वरुण धवन का एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसकी वजह से वो ट्रोल हो रहे हैं। वीडियो में दिख रहा है कि वरुण, स्टेज पर सुपरमॉडल जीजी हदीद को बुलाते हैं और गोद में उठाकर किस कर लेते हैं। 

क्या है वरुण का वीडियो

दरअसल ‘नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर’ के दूसरे दिन के इवेंट में जीजी हदीद (Gigi Hadid) भी शामिल रहीं। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियोज में दिख रहा है कि स्टेज पर परफॉर्मेंस के दौरान वरुण धवन, जीजी को इशारा करके बुलाते हैं और फिर गोदी में उठा लेते हैं। इसके बाद जरा सा झूमने के बाद वो गोदी से उतारने से पहले उन्हें किस कर लेते हैं। वरुण का ये अंदाज फैन्स को पसंद नहीं आ रहा है।

पढ़ें: नीसा देवगन या सुहाना खान, किसने लूटी महफिल?

वरुण धवन को किया ट्रोल

वरुण धवन का ये वीडियो कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और वरुण ट्विटर पर भी ट्रेंड करने लगे। ट्विटर यूजर्स को वरुण का ये अंदाज पसंद नहीं आया और खूब ट्रोल कर रहे। एक ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘वरुण, ऐसा करेगा, उम्मीद नहीं थी।’ एक दूसरे  ने लिखा- ‘फिरंगी देख बेकाबू हो गए वरुण भैया और लपक लिया।’ एक और ने लिखा, ‘ऐसी हरकतों से ही बॉलीवुड बदनाम है।’ ऐसे ढेर सारे कमेंट्स ट्विटर पर वरुण को लेकर देखने को मिल रहे हैं। बता दें कि जीजी के ट्रेडिशनल अंदाज पर सोशल मीडिया यूजर्स फिदा हो गए और खूब प्यार लुटा रहे। 

पढ़ें:  रणवीर-वरुण संग ‘झूमे जो पठान’ पर शाहरुख खान ने किया डांस, वीडियो वायरल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *