fbpx

न्यू एजुकेशन पॉलिसी 2020 के बारे में बताया स्कूल में छात्राें काे पढ़ाने के राेचक टिप्स दिए | Told about New Education Policy 2020, gave interesting tips to teach girl students in school

Quiz banner

मधुबनी10 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
  • दो दिवसीय आवासीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का सफल आयोजन, प्रमाण-पत्र का भी वितरण

प्रखंड के अंतर्गत जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान डायट नरार में दो दिवसीय आवासीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का सफल आयोजन हुआ। जिसमें विशिष्ट अतिथि डॉ फैज अहमद प्राचार्य सिटीई मनु दरभंगा, डॉ अफाक हाशमी जाकिर हुसैन टीचर ट्रेनिंग कॉलेज दरभंगा एवं मुख्य अतिथि नरार पश्चिमी युवा मुखिया जितेंद्र प्रसाद सिंह थे। कार्यक्रम का मंच संचालन डॉ पुरुषोत्तम रंजन ने किया। कार्यक्रम का संयोजक से डा परमेंद्र कुमार एवं सचिव वरीय व्याख्याता हरेंद्र राम थे। कार्यक्रम का उद्घाटन फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया।

डाइट कॉलेज के प्राचार्य डॉ रत्नेश कुमार रतन ने विशिष्ट अतिथि एवं मुख्य अतिथि को पाग दोपट्टा एवं माला पहना कर सम्मानित किया। प्राचार्य ने नरार डायट प्रशिक्षण कॉलेज लिखित एक बैग एवं एक झोला भी वरिष्ठ अतिथि एवं मुख्य अतिथि को दिया। कार्यक्रम के अंत में डाइट नरार कॉलेज में प्रशिक्षण के लिए आए शिक्षकों को नरार डायट प्राचार्य डॉ रत्नेश कुमार रत्न ने प्रशिक्षण प्रमाण पत्र दिया। प्रशिक्षण के मौके पर नवनियुक्त शिक्षकों को डाइट के प्राचार्य डॉ रत्नेश कुमार रत्न, स्थानीय मुखिया जितेंद्र प्रसाद सिंह एंव कॉलेज के व्याख्याताओं ने उनके उज्जवल भविष्य की शुभकमना करते हुए सभी को खुशी पूर्वक प्रमाण पत्र दिया। प्राचार्य ने बताया कि प्रशिक्षण संस्थान डायट नरार में नवनियुक्त शिक्षक ने प्रशिक्षण लिया। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण में न्यू एजूकेशन पॉलिसी 2020 के बारे में बताया गया।

उन्होंने बताया कि खुली शिक्षा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के संदर्भ में विशेष रूप से प्रशिक्षण ले रहे शिक्षकों को विस्तृत रूप से जानकारी दिया गया। प्रशिक्षण में प्रशिक्षणकर्ताओं के स्कूल में छात्रों के साथ कैसे व्यवहार किया जाए कैसे रखा व पढ़ाया जाए, स्वास्थ्य एवं शारीरिक शिक्षा के बारे में बताया और सिखाया गया। सभी प्रशिक्षण ले रहे नवनियुक्त शिक्षको का बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज की गयी। प्राचार्य डॉ रत्नेश कुमार रतन ने मंच से बताया कि सभी शिक्षकों के खाता में टीए भत्ता 200 की राशि प्रशिक्षण के दौरान ट्रांसफर कर दिया गया है। प्रशिक्षण के मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में नरार पश्चिमी युवा मुखिया जितेंद्र प्रसाद सिंह, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डाइट के प्राचार्य डॉ रत्नेश कुमार रत्न, वरीय व्याख्याता हरेंद्र राम, डॉ अमृता श्री, व्याख्याता मनोज कुमार पंडित, व्याख्याता अवधेश कुमार, डा संगीता कुमारी, व्याख्याता गणेश कुमार, व्याख्याता गंगेश कुमार झा आदि थे।

खबरें और भी हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *