fbpx

दो अग्निशमन वाहन और 5 गश्ती टीम रहेंगी मौजूद, जानें किस गेट से होगी एंट्री | Two fire fighting vehicles and 5 patrol teams will be present, know from which gate will be the entry

Quiz banner

  • Hindi News
  • Local
  • Bihar
  • Patna
  • Two Fire Fighting Vehicles And 5 Patrol Teams Will Be Present, Know From Which Gate Will Be The Entry

पटना18 मिनट पहले

बिहार दिवस पर 4 सेक्टर में बांटा गया गांधी मैदान।

बिहार दिवस को लेकर सरकार द्वारा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है। इसका आयोजन गांधी मैदान, श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल और रविन्द्र भवन में हो रहा। इस बार बिना किसी प्रतिबंध के बिहार दिवस का आयोजन हो रहा, इसलिए काफी बड़ी संख्या में लोगों के आने की संभावना है। सीसीटीवी कैमरा से गांधी मैदान और आसपास के इलाकों की निगरानी की जाएगी। डीएम डॉ. चन्द्रशेखर सिंह और एसएसपी राजीव मिश्रा ने गांधी मैदान का निरीक्षण किया और व्यवस्था का जायजा लिया।

चार सेक्टर में बांटा गया गांधी मैदान

विधि-व्यवस्था के दृष्टिकोण से पूरे गांधी मैदान को चार सेक्टर में बांटा गया है। सेक्टर में अपर जिला दंडाधिकारी और पुलिस उपाधीक्षक को वरीय प्रभार में रखा गया है। सभी सेक्टर में एम्बुलेंस, फायर यूनिट और पेयजल की व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही गांधी मैदान और आस-पास विधि-व्यवस्था अच्छे से सुनिश्चित करने के लिए कुल 57 विभिन्न स्थानों पर दो पालियों में 64 दण्डाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। दंडाधिकारियों के साथ पुलिस पदाधिकारियों को भी तैनात किया गया है। महिला बल, लाठी बल और अन्य पुलिस बल भी ड्यूटी पर मुस्तैद रहेंगे।

डीएम डॉ. चन्द्रशेखर सिंह और एसएसपी राजीव मिश्रा ने गांधी मैदान का निरीक्षण किया और व्यवस्था का जायजा लिया।

बिहार दिवस के अवसर पर 5 गश्ती टीम करेंगी पेट्रोलिंग

गांधी मैदान स्थित प्रशासनिक भवन-सह-नियंत्रण कक्ष में 7 दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। बिहार दिवस के अवसर पर गांधी मैदान और आस-पास पाँच पैदल गश्ती दलों को तैनात किया गया है। ये गश्ती दल अपने-अपने क्षेत्रों में लगातार पेट्रोलिंग करेंगे। प्रशासनिक भवन परिसर में अस्थायी नियंत्रण कक्ष-सह-हेल्प डेस्क और अस्थायी थाना कार्य करेगा।

गांधी मैदान के सभी सेक्टरों में होंगे 4 एम्बुलेंस

चिकित्सा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए गांधी मैदान में सभी सेक्टरों में 4 एम्बुलेंस, श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में 1 एम्बुलेंस और रविन्द्र भवन में 1 एम्बुलेंस होगी। इसमें पर्याप्त संख्या में फर्स्ट एड, दवाएं और चिकित्सक तथा पारा मेडिकल स्टाफ के साथ दिन और रात की पाली में प्रतिनियुक्ति होगी। गांधी मैदान में आवश्यक संसाधनों सहित अस्थायी चिकित्सालय भी सक्रिय रहेगा। सिविल सर्जन पीएमसीएच, आईजीआईएमएस और कुर्जी अस्पताल में आपातकालीन चिकित्सा सुविधा 24×7 उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।

गेट नं 5 के निकट होंगे दो अग्निशमन वाहन

पटना समारोह स्थल पर गांधी मैदान के गेट नं 5 के निकट 2 अग्निशमन वाहन और 2 छोटे वाहन रहेंगे। इसके साथ ही श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल और रविन्द्र भवन में 1-1 फायर टेंडर की प्रतिनियुक्ति जिला अग्निशाम पदाधिकारी, पटना सुनिश्चित करेंगे। डीएम डॉ. सिंह ने जिला अग्निशमन पदाधिकारी, पटना को निदेश दिया कि गाँधी मैदान में बन रहे स्टेज, फूड स्टॉल सहित सभी संरचनाओं, प्रवेश-निकास द्वार को जाँच कर अतिरिक्त फायर टेंडर की उपलब्धता सुनिश्चित करें और पंडालों की सुरक्षा के संबंध में जाँच कर अग्नि सुरक्षा संबंधी ठोसता प्रमाण-पत्र अनुमंडल पदाधिकारी, पटना सदर को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

सीसीटीवी कैमरा से गांधी मैदान और आसपास के इलाकों की निगरानी की जाएगी।

सीसीटीवी कैमरा से गांधी मैदान और आसपास के इलाकों की निगरानी की जाएगी।

फूड कोर्ट में डस्टबीन वाहन की व्यवस्था होगी सुनिश्चित

गांधी मैदान के अंदर साफ-सफाई की व्यवस्था बिहार शिक्षा परियोजना परिषद् की ओर से आउट सोर्सिंग पर रखे गए एजेंसी के द्वारा कराई जाएगी। पटना नगर निगम के द्वारा पंडाल क्षेत्र में विभिन्न स्थलों तथा फूड कोर्ट में डस्टबीन वाहन की व्यवस्था की जाएगी, जिसमें कूड़ा, कचड़ा का नियमित उठाव 24×7 कराया जाएगा, ताकि गाँधी मैदान साफ-सुथरा रहे। पटना नगर निगम द्वारा भी साफ-सफाई के लिए डेडिकेटेड टीम को सक्रिय रखा जाएगा।

बिजली कनेक्शन के साथ ही होगी एक जेनरेटर की व्यवस्था

बिहार शिक्षा परियोजना परिषद् पटना की ओर से बिजली कनेक्शन की सुविधा उपलब्ध करायी गई है और साथ ही एक जेनरेटर की व्यवस्था अलग से सुनिश्चित करायी जाएगी, जिससे प्रमुख स्थानों पर प्रकाश व्यवस्था निरंतर बनी रहे। पटना नगर निगम द्वारा गाँधी मैदान में अधिष्ठापित हाईमास्ट लाईट को क्रियाशील रखा जाएगा। गाँधी मैदान गेट के बाहर और पार्किंग स्थल पर प्रकाश की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।

विभिन्न स्थानों पर टैंकरों और वाटर एटीएम की होगी व्यवस्था

गाँधी मैदान में स्थलों को चिन्ह्ति कर पानी और शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। साईनेज के द्वारा प्याऊ और शौचालय का स्थल भी अंकित होगा। फूड स्टॉल सहित विभिन्न स्थानों पर टैंकरों और वाटर एटीएम की व्यवस्था होगी। पुरूष और महिला के लिए अलग-अलग शौचालय तथा यूरिनल रहेगा। बिहार दिवस के अवसर पर गाँधी मैदान में आनेवाले आमजन की सहायता के लिए गेट नं. 5, 7 और 10 के पास हेल्प डेस्क स्थापित किया जा रहा है।

गाँधी मैदान में आनेवाले सभी वाहन गेट नं. 10, 8, 7 और 5 से करेंगे प्रवेश

गाँधी मैदान में आनेवाले सभी वाहन गेट नं. 10, 8, 7 और 5 से प्रवेश कर गाँधी मैदान में निर्धारित पार्किंग स्थल पर अपना वाहन पार्क कर पैदल कार्यक्रम स्थल पर जाएंगे। बिना वाहन वाले पैदल व्यक्ति गाँधी मैदान के पश्चिमी गेट नं. 1, 2, 3, 4 और 13 को छोड़कर गाँधी मैदान के खुले सभी गेटों से प्रवेश करेंगे। अतिविशिष्ट और विशिष्ट पदाधिकारीगण के वाहन ज्ञान भवन के सामने गेट नं. 4 से प्रवेश कर निर्धारित स्थल पर पार्क की जाएगी। मीडियावालों का गाँधी मैदान में प्रवेश मौर्या होटल के सामने वाले गेट नं. 12 से होगा। ओबी वैन गेट नं. 12 से प्रवेश कर निर्धारित स्थल पर पार्क किया जाएगा।

खबरें और भी हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *