UPSC Story, IAS Story: यूपीएससी सिविल सेवा (UPSC CSE) पास करके लाखों युवा आईएएस-आईपीएस अधिकारी बनना चाहते हैं. इसके लिए लोग दिन रात एक करके तैयारी करते हैं. लेकिन कुछ ही लोग कामयाब हो पाते हैं. लेकिन क्या हो अगर इतने संघर्ष के बाद नौकरी मिले और वह भी महज छह दिन बाद छिन जाए ? दरअसल एक आईएएस अधिकारी के साथ ऐसा हुआ था. महज छह दिन में कलेक्टर पद गंवाने वाला यह आईएएस अधिकारी यूपीएससी टॉपर भी था. जिसकी सिविल सेवा परीक्षा में ऑल इंडिया दूसरी रैंक थी. आइए जानते हैं कि ऐसा कौन सा आईएएस अधिकारी था और क्यों नौकरी से हटा दिया गया था.
यह कहारी है केरल कैडर के आईएएस अधिकारी श्रीराम वेंकटरमन की. वह यूपीएससी सिविल सिविल सेवा परीक्षा 2012 के टॉपर थे. इसके बाद वह कलेक्टर बनाए गए. लेकिन वह इस पद पर महज छह दिन ही रह सके. उनके साथ कुछ ऐसा हुआ, जिसकी कल्पना शायद ही कोई करे.
दूसरे ही अटेम्प्ट में टॉप किया था यूपीएससी
आपके शहर से (लखनऊ)
केरल में कोच्चि के रहने वाले श्रीराम वेंकटरमन की स्कूलिंग भावांश विद्या मंदिर गिरिनगर से हुई थी. इसके बाद उन्होंने 2010 में गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की डिग्री ली. फिर यूपीएससी परीक्षा पास कर सिविल सेवा में आने का मन बनाया. अपने दूसरे ही प्रयास में श्रीराम वेंकटरमन ने यूपीएससी टॉप किया. उनकी ऑल इंडिया दूसरी रैंक थी.
सिर्फ 6 दिन में कलेक्टर पद से क्यों हटाए गए थे वेंकटरमन ?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आईएएस श्रीराम वेंकटरमन ने अपनी कार से एक स्थानीय पत्रकार को टक्कर मार दी थी. हादसे में मोटरसाइकिल सवार 35 वर्षीय मोहम्मद बशीर की मौत हो गई. बशीर मलयालम अखबार सिराज के ब्यूरो चीफ थे. जिसके बाद पुलिस ने वेंकटरमन को गिरफ्तार कर लिया था. वेंकटरमन पर नशे में गाड़ी चलाने का अरोप लगा. बताया जाता है कि हादसे के वक्त कार में वेंकटरमन के साथ उनकी मॉडल दोस्त भी थी. पुलिस ने वेंकटरमन और उनकी दोस्त के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया. उन्हें जेल भी जाना पड़ा.
कोर्ट ने खारिज किया हत्या का आरोप
तिरुवनंतपुरम जिला अदालत ने आईएएस श्रीराम वेंकटरमन पर लगे गैर इरादतन हत्या का आरोप खारिज कर दिया. साथ ही साल 2020 में केरल सरकार ने उनका निलंबन भी रद्द कर दिया. उसके बाद उन्हें स्वास्थ्य विभाग का संयुक्त सचिव बनाया गया.
आईएएस टॉपर से की शादी
आईएएस वेंकटरमन ने अप्रैल 2022 में अलपुझा जिले की कलेक्टर रेणु राज से शादी की. रेणु राज यूपीएससी 2014 बैच की टॉपर थीं. आईएएस वेंकटरमन की यह पहली शादी थी जबकि रेणु राज की दूसरी शादी थी. वह कोट्टायम की रहने वाली हैं.
ये भी पढ़ें
घर में थी गरीबी, एक वक्त तक पति बेरोजगार, शादी के 21 साल बाद बनीं सरकारी अफसर
Personality Development Idea: बनानी है अपनी अलग पहचान तो जल्द से जल्द अपना लें ये आदतें
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: IAS Officer, Success Story, Upsc exam
FIRST PUBLISHED : March 25, 2023, 18:58 IST