fbpx

सीएम राहत कोष में विभिन्न बोर्ड-निगमों ने दी 130.53 करोड़ की सहायता राशि | Various boards-corporations gave assistance of 130.53 crores to the CM Relief Fund

Quiz banner

पटना4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सीएम राहत काेष के लिए चेक सौंपते अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य प्रत्यय अमृत।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को 1 अणे मार्ग स्थित ‘लोक संवाद’ में संबंधित विभागों के मंत्री एवं अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव, सचिव ने 130.53 कराेड़ रुपए की सहायता राशि चेक के माध्यम से मुख्यमंत्री राहत काेष में सौंपी। बिहार मेडिकल सर्विसेज एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर काॅरपोरेशन लिमिटेड ने 25 कराेड़ रुपए, बिहार राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड ने 15 कराेड़ रुपए, बिहार राज्य इलेक्ट्रॉनिक विकास निगम ने 12 कराेड़, बिहार राज्य औद्याेगिक क्षेत्र विकास प्राधिकार 11 कराेड़, बिहार स्टेट पावर ट्रांसमिशन कम्पनी लिमिटेड ने 10 कराेड़, बिहार राज्य पुल निर्माण निगम ने 10 करोड़, बिहार राज्य शहरी आधारभूत संरचना विकास निगम ने 9 कराेड़, बिहार राज्य पथ विकास निगम 10 कराेड़, बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना विकास निगम ने 5 करोड़, बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम ने 5 कराेड़, बिहार राज्य सहकारी दुग्ध उत्पादक संघ ने 4 कराेड़, बिहार राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड ने 2 कराेड़, आधारभूत संरचना विकास प्राधिकार ने 2 कराेड़, बिहार राज्य भंडार निगम ने 1 कराेड़ रुपए का चेक मुख्यमंत्री को सौंपा। मुख्यमंत्री ने इस सामाजिक पहल की सराहना की। इस अवसर पर संबंधित विभागों के मंत्री व पदाधिकारी मौजूद थे।

खबरें और भी हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *