लखीसराय/रामगढ़ चौक20 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
- लखीसराय- शेखपुरा पथ पर बिहटा गांव के पास हुई दुर्घटना, पुलिस कर रही मामले की जांच
जिले के रामगढ़ चौक थाना क्षेत्र के लखीसराय- शेखपुरा पथ पर बिहटा ग्राम के निकट एक बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने अनियंत्रित वाहन ने टक्कर मार दिया। टक्कर के कारण एक युवक की घटनास्थल पर मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जख्मी का प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है। मृतक युवक और जख्मी युवक रिश्ते में चचेरा भाई है। जानकारी के अनुसार शेखपुरा जिला के घाट कुसुंभा निवासी प्रभु राम का पुत्र अजय कुमार अपने बाइक से अपनी बहन के यहां हलसी के ककरौरी गांव छठ का प्रसाद और अन्य सामान पहुंचाने अपने चचेरे भाई सोनू कुमार के साथ गुरुवार को आया था। सामान पहुंचा कर लौटने के क्रम में बिहटा गांव के पास अज्ञात वाहन के चपेट में आ गया।इस हादसे मे अजय कुमार की मौके पर मौत हो गई, जबकि सोनू गंभीर रूप से जख्मी हो गया। सोनू की भी हालत चिंताजनक बताई जा रही है। टक्कर इतना जबरदस्त था कि बाइक का परखच्चा उड़ गया है। घटना के बाद मृतक के परिजनों
पुलिस कर रही जांच
पुलिस घटना के कारणों की जांच में जुटी है। मृतक की पहचान शेखपुरा के घाट कुसुम्भा निवासी प्रभु राम के पुत्र अजय कुमार के रूप में हुई एवं उनके साथ घायल बौधु राम के पुत्र सोनू कुमार के रूप में की हुई। जांच पड़ताल की जा रही है।
प्रजेश कुमार दुबे, थानाध्यक्ष रामगढ़ चौक