fbpx

VIDEO: टावर पर चढ़कर 6 घंटे हाई वोल्टेज ड्रामा, मनाती रही पुलिस तभी कूदने के लिए लटक गया शराबी..!

VIDEO: टावर पर चढ़कर 6 घंटे हाई वोल्टेज ड्रामा, मनाती रही पुलिस तभी कूदने के लिए लटक गया शराबी..!

दौसा. आप जो वीडियो देख रहे हैं, उसमें टावर पर किसी तरह का काम करने के लिए कोई कर्मचारी नहीं चढ़ा है बल्कि यह एक युवक का ड्रामा है. जिले के सिकराय में एक युवक शराब के नशे में टावर पर चढ़कर जा बैठा. जैसे ही आसपास के लोगों को पता लगा तो तत्काल पुलिस और प्रशासन को सूचना दी गई. लेकिन यह ड्रामा एक या दो नहीं कई घंटे तक चला और टावर पर शराबी का संतुलन बिगड़ने के पलों ने तो पुलिस की जान भी एकबारगी सांसत में डाल दी.

सूचना के बाद सिकराय तहसीलदार, मानपुर डीएसपी दीपक मीना, मानपुर एसएचओ सीताराम सैनी और दमकल की टीम मौके पर पहुंची और युवक रामकेश मीणा से समझाने के प्रयास किए. इस दौरान मौके पर सिविल डिफेंस की टीम भी पहुंची और टावर के नीचे जाल लगाने की कोशिश की. इसी दौरान रामकेश ने चेतावनी दी कि जाल लगाया तो वह कूद जाएगा. पुलिस व प्रशासन के हाथ पांव फूल गये और तभी वह टावर पर लटकने भी लग गया. नीचे जाल नहीं लगाया गया और उसे समझाकर ही उतरवाने की कोशिश की गई.

शराब के नशे में शाम के समय बजरंग कॉलोनी सिकराय में रहने वाला रामकेश बीएसएनल ऑफिस के टॉवर पर चढ़ गया. युवक जीप से मौके पर गया था. लेकिन उसने जीप को कुछ दूरी पर खड़ा कर दिया था. वह 6 घंटे तक टावर पर ही ड्रामा करता रहा और पुलिस प्रशासन उसे घंटों समझाते रहे. देर रात रामकेश को जैसे तैसे सकुशल उतारा गया. जैसे ही युवक नीचे उतरा तो पुलिस प्रशासन राहत की सांस भी ली और नाराज़गी जताते हुए उसे शांति भंग की धारा में गिरफ्तार कर लिया.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

FIRST PUBLISHED : March 18, 2023, 13:19 IST

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *