समस्तीपुर3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
अस्पताल परिसर में जुटी लोगों की भीड़
समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के कमराव गांव में पति के साथ मायके जा रही एक महिला को अज्ञात अपराधी ने सिर में गोली मारकर जख्मी कर दिया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के कामराव गांव के वार्ड संख्या-5 निवासी सुनील राय अपनी पत्नी को मोटरसाइकिल से ससुराल अजनौल गांव जा रहे थे। इसी दौरान घात लगा बैठे अपराधियों ने कमराव गांव के ढेलमरा के पास उनकी पत्नी मनीषा को सिर में गोली मारकर जख्मी कर दिया और अपराधी फरार हो गया।
छानबीन में जुटी पुलिस
वहीं शोर मचाए जाने के बाद आसपास के लोगों का घटनास्थल पर भीड़ जुट गई और आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने दलसिंहसराय अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए अन्य अस्पताल रेफर कर दिया गया है। घटना की सूचना मिलते ही दलसिंहसराय थाना अध्यक्ष सुनील कुमार घटनास्थल पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल में जुट गए हैं फिलहाल अपराधी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है । बताते चलें कि आज समस्तीपुर जिले के अंदर दो अलग-अलग जगहों पर अपराधियों ने ताबड़तोड़ घटना को अंजाम दिया । शुक्रवार करीब 10:00 बजे पूसा थाना क्षेत्र में दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक में अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया वही आज दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के कमराव गांव के समीप अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है ।
घायल महिला की पति सुनील कुमार ने बताया कि मैं अपनी गर्भवती पत्नी मनीषा कुमारी उम्र 27वर्ष अपने कमराव गांव से उनके मायके यहां अजनौल गांव लेकर जा रहे थे उसी दौरान ढेलमरा के निकट मैं फोन पर बात करने लगा, तब तक अपराधियों ने गोली मारकर हमारी पत्नी को फरार हो गया । अपराधी 2 की संख्या में थे ।