fbpx

माथे पर पगड़ी और हाथों में तलवार लेकर करतब, जय श्रीराम के नारों से गुंजा शहर | Feat with turban on forehead and sword in hands, city echoed with slogans of Jai Shri Ram

Quiz banner

गयाएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

गया में गुरुवार की दोपहर बाद सड़कों पर सिर्फ और सिर्फ रामनवमी की छटा दिखी। हर तरफ राम नाम की धुन और जय श्री राम और जय-जय हनुमान के नारे ही गूंज रहे हैं। रामनवमी के यह जुलूस अपने आप में अदभुत दिख रहा है। महिला, बच्चे, बुजुर्ग और जवान, हर कोई इस विशाल जुलूस का गवाह बना।

उस दौरान रामनवमी के भव्य शोभायात्रा गया शहर के वार्ड नंबर 19 के ढोलकिया गली से पार्षद मुन्नी देवी के नेतृत्व में निकाली गई। जिसमें सैकड़ो व हजारों की संख्या माथे पर पगड़ी और हाथों में तलवार लिए आकर्षक का केंद्र बना रहा। कानपुर से झांकी भी लोगों का मनमोहा। मौके पर पूर्व मंत्री सह नगर विधायक डॉ. प्रेम कुमार, समाजसेवी व पूर्व पार्षद मनोज कुमार, प्रतिमा केशरी, सहित अन्य शामिल थे।

वहीं शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए तरह-तरह के इंतजाम किए गए हैं। पचास से भी ज्यादा शिविरों के जरिए श्रद्धालुओं के बीच चना-गुड़, बताशा, हलुआ के अलावा शरबत और पेयजल की व्यवस्था की गई हैं।

महिला शक्ति का प्रदर्शन

गया में माथे पर पगड़ी, हाथों में तलवार और जय श्री राम का पट्टा। कुछ ऐसा ही नजारा शोभायात्रा में दिखा। जुलूस में महिलाओं ने भी परंपरागत शस्त्रों के साथ एक से बढ़कर एक करतब दिखाए। कम उम्र की लड़कियों ने भी लाठी और तलवार का खेल दिखाकर अपने साहस का परिचय दिया। रामनवमी की शोभायात्रा में बाल हनुमान की झलक भी दिखी।

शोभायात्रा में शामिल पूर्व मंत्री प्रेम कुमार

106 झंडों से शोभायात्रा की बढ़ी रौनक

गया में विभिन्न शहरों के 106 महावीरी झंडे से रामनवमी की शोभायात्रा में चार चांद लग गया। अखाड़ों के जुलूस में विशालकाय झंडे हर किसी का आकर्षण का केंद्र बने हुए है।

खबरें और भी हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *