fbpx

बीते 11 नवंबर को मारी गई थी गोली, बाइक सवार 3 अपराधियों ने दिया था घटना को अंजाम | The bullet was shot on November 11, 3 bike-borne criminals had executed the incident

सुपौलएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

सुपौल जिले के जदिया थाना इलाके के गुड़िया पंचायत के वार्ड नंबर 9 में अज्ञात अपराधियों द्वारा 33 वर्षीय एक युवक को गोली मारी गई थी, जिस युवक की मंगलवार की रात इलाज के दौरान उसकी मौत एक निजी क्लिनिक में हो गई। वहीं त्रिवेणीगंज थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।

मृतक 33 वर्षीय प्रवेश कुमार गुड़िया पंचायत अंतर्गत नवडीह वार्ड नंबर 9 निवासी बुद्धूमल यादव का पुत्र है। मृतक के बड़े भाई विजेंद्र कुमार ने बताया की हम तीन भाइयों में सबसे छोटा भाई प्रवेश कुमार था। जो त्रिवेणीगंज ब्लॉक में एक हल्का कर्मचारी के यहां सहयोगी के रूप में काम करता था। जिसे बीते 11 नवंबर को रात अज्ञात तीन बदमाशों द्वारा गोली मार दी गई थी। त्रिवेणीगंज ब्लॉक से वापस अपने घर लौटने दौरान हुई थी घटना। इसी दौरान उसके घर के समीप ही एक बाइक पर सवार तीन अज्ञात बदमाशों द्वारा प्रवेश कुमार को सिर में गोली मार दी गई थी। उस वक्त युवक को जख़्मी अवस्था में परिजनों के द्वारा त्रिवेणीगंज अनुमंडल अस्पताल लेकर पहुंचाने पर ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉक्टर दीपक कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद जख़्मी युवक की नाजुक स्थिति के मद्देनजर हायर सेंटर रेफर कर दिया था।

परिजनों ने दरभंगा के डीएमसीएच में भर्ती कराया। जहां उसका उपचार चल रहा था। 12 नवंबर को ऑपरेशन के बाद फिर से एक गोली भी निकाली गई। चिकित्सक के अनुसार बताया गया धीरे-धीरे सब ठीक हो जाएगा। मगर मंगलवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है। अब उसके परिजन ने पुलिस प्रशासन से अज्ञात अपराधियों को ढूंढ निकालने की मांग की है।

इधर त्रिवेणीगंज एसडीपीओ विपिन कुमार ने बताया बीते 11 नवंबर की रात अज्ञात अपराधियों द्वारा एक युवक को गोली मारी गई थी। जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई है। फिलहाल इस मामले को लेकर पुलिस हर बिंदुओं पर तहकीकात कर रही है जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।

खबरें और भी हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *